मेधा शंकर का जीवन परिचय (12th Fail) मूवी से बनायी अपनी पहचान

नमस्कार दोस्तों। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 12th fail मूवी से अपनी पहचान बनाने वाली मेधा शंकर का जीवन परिचय (Medha Shankar Biography In Hindi)के बारे में। और इनसे जुड़ी सारी जानकारी जैसे – मेधा शंकर शंकर कौन है? इनका जन्म स्थान, इनका परिवार, इनका शिक्षा इत्यादि के बारे में आप लोगों को जानकारी देने का प्रयास करेंगे। तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

मेधा शंकर का संछिप्त जीवन परिचय

Name:Medha Shankar
Birth Place:Gautam Buddh Nagar, Uttar Pradesh, India
Date of Birth:01 August 1997
Profession:Model, Actress
Age:26 Years (16 February 2024)
Religion:Hinduism
Father Name:Abhay Shankar
Mother Name:Rachna Raj Shankar
Brother Name:Apurva Shankar
Marital Status:Unmarried
Boyfriend:Not Known
Nationality:Indian
Height:5 Feet 6 Inch
Figure:32 – 26 – 33
Weight:50 – 55 Kg
Eye Colour:Black
Hair Color:Black
Present Address:Gautam Buddh Nagar, Uttar Pradesh, India
Hometown:Gautam Buddh Nagar, Uttar Pradesh, India
School:Vidya Bharti Public School, Noida
College:NIFT Delhi
Hobbies:Singing, Dancing
Total Income:2 – 5 crore
Twitter Handle (X):Click Here
Instagram Profile:Click Here
Our Telegram Channel:Click Here

मेधा शंकर कौन है? | (मेधा शंकर का जीवन परिचय)

मेधा शंकर का जीवन परिचय

12th fail मूवी से अपनी शानदार अभिनय और सुंदरता से पहचान बनाने वाली मेधा शंकर आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। मेधा शंकर पेशे से एक मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस है। इनका जन्म 1 अगस्त 1997 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हिंदू परिवार में हुआ था। इन्होंने अपने स्कूल के पढ़ाई नोएडा में ही विद्या भारती स्कूल से पूरी करी थी। इसके बाद इन्होंने अपने आगे की पढ़ाई ग्रेजुएशन नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी नई दिल्ली से पूरा करी थी।

Also Read :

बेहतरीन फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी का सम्पूर्ण जीवन परिचय

तृप्ति डिमरी जीवन परिचय | Tripti Dimri Biography In Hindi

संचिता बसु विकिपीडिया | Sanchita Basu Biography in Hindi

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इन्होंने मास्टर की डिग्री मास्टर डिग्री इन फैशन मैनेजमेंट से पूरा करी थी। इनका बचपन में डॉक्टर बनने का शौक था। परंतु उनकी मां अपने घर में बच्चों को डांस और नाटक सिखाती थी। जिसे देखकर इनका मन भी नाटक और डांस की तरफ खींचता चला गया। इन्होंने अपने दसवीं के पढ़ाई कंप्लीट करने से पहले ही वायलिन बजाना, क्लासिकल गाना गाना, हारमोनियम और कीबोर्ड बजाना सीख लिया था। जब ये ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी, तब मेधा शंकर अपने कॉलेज में क्लासिकल सिंगिंग भी कर रही थी ।

मेधा शंकर का जन्म स्थान

मेधा शंकर का जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित एक शहर नोएडा में 1 अगस्त 1997 में हुआ था। नोएडा भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत आता है। यह अपनी बचपन की पढ़ाई नोएडा से ही पूरा करी है। मेधा शंकर की राष्ट्रीयता भारतीय है। इनका धर्म हिंदू है। और इनका राशि मीन है।

मेधा शंकर का परिवार

मेधा शंकर के पिताजी का नाम अभय शंकर है। और इनके माता जी का नाम रचना राज शंकर है। इनके माता जी पेशे से एक शिक्षिका है। जो अपने ही अपार्टमेंट में बच्चों को डांस और नाटक सिखाती है। यही कारण है कि उन्होंने अपनी मां से ही डांस और नाटक का शिक्षा ली है। इनका एक भाई भी है जिनका नाम अपूर्व शंकर है। अपूर्व शंकर अल्ट्रा ह्यूमन के हार्डवेयर वाइस प्रेसिडेंट है। मेधा शंकर अपने भाई से बड़ा है। परिवार में सभी इनसे बहुत प्यार और स्नेह देता है।

मेधा शंकर की शिक्षा

मेधा शंकर का जीवन परिचय

मेधा शंकर ने अपने स्कूल की शिक्षा नोएडा की विद्या भारती पब्लिक स्कूल से पूरा करी। इसके बाद उन्होंने स्नातक की डिग्री के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी नई दिल्ली में दाखिला लिया। फिर इन्होंने मास्टर की पढ़ाई मास्टर डिग्री इन फैशन मैनेजमेंट से पूरा करी। इनका बचपन से डॉक्टर बनने का शौक था। परंतु उनकी माता एक डांस और नाटक की शिक्षिका थी। जिसकी वजह से इन्हें भी एक्टिंग करने की जिज्ञासा जग गई। इन्होंने वायलिन बजाना, क्लासिकल गाना गाना, हरमोनिया और कीबोर्ड बजाना अपनी 10th की पढ़ाई कंप्लीट करने से पहले ही सीख लिया था।

मेधा शंकर शारीरिक संरचना

मेधा शंकर दिखने में बहुत पतली और सुंदर लगती है। इनका क्यूटनेस का लाखों लोग दीवाने हैं। इनका हाइट 5 फीट 6 इंच है। इनका वजन 50 से 55 किलो के बीच में है। इनके बालों का रंग काला है। इनका आंखों का रंग भी काला है। इनका चेहरे का रंग गोरा है। और इनके फिगर 32, 26 और 33 है। यह दिखने पतली दुबली तो लगती है। परंतु, इसी वजह से यह और भी सुंदर लगती है।

मेधा शंकर की पसंद

मेधा शंकर वैसे तो बहुत कुछ पसंद करती है। परंतु इन्हें सबसे ज्यादा डांसिंग, सिंगिंग और वायलिन बजाना बहुत पसंद है। इन्हें फिल्मे देखना भी बहुत पसंद है। इनका पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण है। ये इन्हें काफी ज्यादा पसंद करती है। इन्हें गाने सुनना भी काफी पसंद है। इनका पसंदीदा गायिका श्रेया घोषाल है। इन्हें किताबे पढ़ना भी बहुत पसंद है। इनका पसंदीदा किताब The Palace Of Illusion है। इस किताब को चित्रा बनर्जी दिवाकुमारी ने लिखी है। इन्हें कुत्तों से भी काफी लगाव है। इनके पास एक कुत्ता है जिसका नाम लैला है। इन्हें जिम जाना भी पसंद है।

मेधा शंकर सोशल मीडिया अकाउंट

मेधा शंकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। यह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को नए-नए अपडेट्स देते रहते हैं। और इसी वजह से इनका फैंस इनको काफी पसंद करते हैं। मेधा शंकर की इंस्टाग्राम पर काफी कम फैंस था। परंतु ये 12th fail मूवी के बाद काफी चर्चा में आ गई। जिसके बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा फैंस इनको फॉलो करने लग गया। मेधा शंकर की इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी 2.2 मिलियन फॉलोअर्स है। इनको ट्विटर पर लगभग 19.5K लोग फॉलो करते हैं। इसके अलावा इनको फेसबुक पर 33k लोग फॉलो करते है।

मेधा शंकर बॉयफ्रेंड और अफेयर्स

मेधा शंकर का जीवन परिचय

अपनी एक्टिंग के दम पर 12th Fail मूवी से पहचान बनाने वाली मेधा शंकर दिखने में काफी ज्यादा सुंदर है। और अपने क्यूटनेस से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। अब ये बॉलीवुड में एक सुंदर अभिनेत्री में गिनी जाती है। इनके फैंस हमेशा जानना चाहता है, इनके अफेयर्स और बॉयफ्रेंड के बारे में। और ऐसा ख्याल लगभग फैंस को आता है। लेकिन ऐसा कोई खुलासा नहीं हुआ है कि, इनका कोई अफेयर या बॉयफ्रेंड है। खबरों के मुताबिक ये अभी तक सिंगल ही है।

मेधा शंकर की एक्टिंग करियर

मेधा शंकर एक भारतीय अभिनेत्री है। और ये बॉलीवुड में काम करती है। इन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 2019 में आई बीचम हाउस से शुरू करी थी। जो एक ब्रिटिश टेलीविजन श्रृंखला सीरियल था। जिसमें इन्होंने रोशन नारा की भूमिका में दिखाई पड़ी थी। उन्होंने 2021 में बॉलीवुड में कदम रखी थी। और इनका पहला मूवी शादी स्थान था। यहां से यह अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करी थी। इसके बाद इन्होंने 2022 में अपनी दूसरी फिल्म मैक्स मिन एंड म्यायोजाकी में अभिनय करी थी।

इस मूवी में इन्होंने मिनारा नाम की एक लड़की का किरदार करी थी। जो एक पैसे वाले के लिए अपने प्यार को छोड़ देती है। पर इन्हें इन फिल्मों सब से ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिल पाया। इसके बाद 2023 में आया विक्रांत मैसी की मूवी 12th Fail में उनके प्रेमिका श्रद्धा का किरदार निभाई और अपने एक्टिंग के दम पर लाखों प्रशंसकों का दिल जीत लिया। 12th Fail se इन्होंने काफी प्रशंसकों के दिल में अपना जगह बना लिया और काफी ज्यादा लोकप्रिय बन गई।

मेधा शंकर की फर्स्ट मूवी

मेधा शंकर की पहली मूवी 2021 में आई थी। मेधा शंकर की पहली मूवी का नाम शादी स्थान था। इस मूवी को राज सिंह चौधरी ने निर्देश किया था। इस मूवी को राज सिंह चौधरी, कार्तिक चौधरी और निशंक वर्मा ने लिखा था। निवेदिता भट्टाचार्य, नीना बोरा, कृति कुल्हाड़ी, केके मेनन, मेधा शंकर और सिद्धार्थ त्रिपाठी ने इस मूवी में अभिनय किए थे। इस मूवी में नकुल शर्मा, साहिल भाटिया, स्वरूप खान और अजय जयंती ने संगीत दिया था। इस मूवी को 11 तारीख 2021 में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। यह पूरे एक घंटा 34 मिनट की मूवी है।

मेधा शंकर सीरियल

मेधा शंकर का जीवन परिचय

मेधा शंकर की पहली सीरियल बिचम हाउस था। जो 1795 में स्थापित एक ब्रिटिश ऐतिहासिक ड्रामा टेलीविजन की श्रृंखला है। इस सीरियल के निर्माता और निर्देशक गुरिंदर चड्ढा है। इसे 21 जुलाई 2019 में प्रसारित किया गया था। इस सीरियल का पूरा छह भाग बनाया गया था। इनकी दूसरी सीरियल दिल बेकरार था। जिसे हबीब फैसल ने निर्देश किया था। यह एक भारतीय रोमांटिक कॉमेडी सीरियल था। जो अनुज चौहान के उपन्यास देश प्राइसी ठाकुर गर्ल्स पर आधारित है। जो 2013 की घटना है। इस सीरियल को 26 नवंबर 2021 में प्रसारित किया गया था।

मेधा शंकर और विक्रांत मैसी

मेधा शंकर और विक्रांत मैसी 2023 में आई फिल्म 12th Fail में एक साथ देखने को मिला था। इस मूवी में मेधा शंकर श्रद्धा नाम की लड़की का किरदार निभाई थी। जो विक्रांत मैसी की प्रेमिका होती है। इस मूवी में इन्होंने विक्रांत मैसी को काफी सपोर्ट और इनका हर समय सहायता करते हुए नजर आती है। इस मूवी में ऐसा दिखाया गया है कि, विक्रांत मैसी मेधा शंकर के कहने पर

उन्होंने अपने लास्ट अटेम्प्ट में आईपीएस का परीक्षा पास कर लेता है। इस मूवी का आईएमडीबी रैंकिंग 9.1/10 था इस मूवी ने 9 अवार्ड जीता और 11 बार अवार्ड के लिए नामांकित हुआ था। इस मूवी को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। यह मूवी 2 घंटा 26 मिनट की है। इस मूवी में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर की जबरदस्त केमिस्ट्री भी देखने को मिलता है।

मेधा शंकर विज्ञापन (Ads)

मेधा शंकर ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में करी थी। उन्होंने FBB Femina Miss India में रैंप वॉक करी थी। इसके अलावा इन्होंने H&M, Big Bazar, Coca Cola और Paytm के विज्ञापन में भी काम कर चुकी है।

मेधा शंकर का नेटवर्थ

मेधा शंकर का जीवन परिचय

मेधा शंकर की इनकम का अगर हम बात करें। तो, यह एक मूवी में काम करने के लिए लाखों रुपया चार्ज करती है। इसके अलावा यह TV एड्स, सोशल मीडिया से महीनो का लाखों कमा लेती है। मेधा शंकर की लगभग संपत्ति तकरीबन 2 – 5 करोड़ के आसपास अनुमान लगाया गया है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने मेधा शंकर का जीवन परिचय (Medha Shankar Biography In Hindi) के बारे में बताया है। और इनसे जुड़ी सारी जानकारी आप लोगों को देने का प्रयास किया है। अगर आपको भी एक्टिंग करने का दिल करता है। तो, यह मैटर नहीं करता है कि, आप कहां से बिलॉन्ग करते हैं। आप किस परिवार से है। किस कास्ट से है यह कुछ मायने नहीं रखता है। अगर आपको अच्छा अभिनय करने आता है। आपको बोलने का तरीका पता है। तो, आप भी फिल्मी दुनिया में अपना कदम रख सकते हैं। और खुद को कामयाब बना सकते हैं।

FAQs: About Medha Shankar (मेधा शंकर)

Q. मेधा शंकर कहा की रहने वाली है?

मेधा शंकर उत्तर प्रदेश की नोएडा की रहने वाली है।

Q. मेधा शंकर को किस मूवी से पहचान मिला?

मेधा शंकर को 12th Fail मूवी से पहचान मिला।

Q. मेधा शंकर किस रिलीजन का है?

मेधा शंकर हिंदू रिलीजन का है।

Q. मेधा शंकर नेशनलिटी क्या है?

मेधा शंकर का नेशनेलिटी भारतीय है।

Q. मेधा शंकर कितने भाई बहन है?

मेधा शंकर एक भाई और एक बहन है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया मेधा शंकर का जीवन परिचय (Medha Shankar Biography In Hindi) और मेधा शंकर से जुड़ी सभी जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करता हूं कि, मेरा यह आर्टिकल आप सभी के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। ऐसे ही और अन्य सभी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट Suchna Kendra से जुड़े रहे। और हमारे Telegram Channel अवश्य Join करें।

Share This Post:

Leave a Comment